गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

अम्बेडकरनगर :प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर किया सुसाइड, प्रेम कहानी का हुआ दु:खद अन्त।||Ambedkar Nagar: Boyfriend-girlfriend committed suicide by consuming poison, love story had a tragic end.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर किया सुसाइड, प्रेम कहानी का हुआ दु:खद अन्त।
 ।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। मूसेपुर कला गांव में एक नाबालिग प्रेमिका और उसके प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी।घटना बीती रात की है। राजन तिवारी और 17 वर्षीय पूनम ने अपने-अपने घरों में जहर खा लिया। दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। शाम को फोन पर बात करने के बाद दोनों ने यह कदम उठाया।जब दोनों की तबीयत बिगड़ी, तो परिजनों को पता चला। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। राजन तिवारी की मौत जिला अस्पताल में ही हो गई। पूनम को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।सीओ शुभम कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पूनम इंटरमीडिएट की छात्रा थी और राजन तिवारी राम आदित्य तिवारी का बेटा था।