शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

अम्बेडकरनगर : महाकुंभ से आने और जाने वालो श्रद्धालुओं हेतु की गई व्यवस्था का डी एम ने लिया जायजा।||Ambedkar Nagar : The DM reviewed the arrangements made for the devotees coming and going from Maha Kumbh.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
महाकुंभ से आने और जाने वालो श्रद्धालुओं हेतु की गई व्यवस्था का डी एम ने लिया जायजा।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक:  महाकुम्भ-2025 से  विभिन्न मार्गों से गुजरने वाले श्रद्धालुओं का जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा विभिन्न स्थलों/मार्गों तथा दोस्तपुर (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे), खंडौरा आजमगढ़ बॉर्डर, यादव नगर चौराहा आदि स्थलों पर पहुंचकर  यातायात, शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार, मिठाई, फल , खाना तथा पानी आदि देकर उनके गंतव्य हेतु रवाना करने के कार्यों के संबंध में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं हेतु की गई व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रूट डायवर्जन, यातायात व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के साथ साथ श्रद्धालुओं को ठहरने एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था नियमित सुनिश्चित रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
        भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए अधिकारी द्वय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जनपद में जितने भी श्रद्धालु अन्य जनपदों,प्रान्तो से आ रहे है, उन्हे सम्मान के साथ सुगमतापूवर्क यातायात, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी। वार्ता के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जनपद में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की गई।
        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित व आम जनता, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अपने कार्य के प्रति सतर्क एवं जिम्मेदार रहें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।