अम्बेडकरनगर:
गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग के दौरान विस्फोट,तीन घायल।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के जलालपुर के नगपुर बाजार में गैस सिलिंडर रिफिलिंग करते समय फट गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि वहां रखे अन्य सिलिंडर में आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो जाता। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।नगपुर गांव के एक व्यक्ति की नगपुर बाजार में ही गैस रिफलिंग की दुकान है। मंगलवार की शाम छह बजे अहियापुर गांव के कैलाश और रामपुर कला गांव निवासी राधेश्याम गैस रिफिलिंग कराने पहुंचे थे। दुकानदार गैस रिफिलिंग करने में जुटा था। तभी तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। हादसे में कैलाश और राधेश्याम समेत वहां बैठा एक अन्य ग्रामीण घायल हो गए।आननफानन सभी को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की मदद से गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदार ने घायलों पर सुलह का दबाव बनाया, लेकिन घायल इसके लिए राजी नहीं हुए। बुधवार की देर शाम तक मान मनौव्वल का दौर जारी रहा। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
*अवैध रिफिलिंग का हो रहा कारोबार*
जिले में अवैध रिफिलिंग का कारोबार जोरों पर है। प्रशासन, पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग की नाक के नीचे घरेलू गैस सिलिंडरों से हैंडी गैस सिलिंडरों में गैस भरी जा रही है। अवैध रिफिलिंग का धंधा गैस चूल्हे व स्पेयर पार्ट बेचने वाली लगभग हर दुकान पर होता है। कई हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी पूर्ति विभाग इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। एडीएम सदानंद गुप्त ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।