मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

अम्बेडकरनगर : फर्जीवाड़ा: पूर्व सीएम का नाम-पता बदल कर बेच दी थी कीमती जमीन।||Ambedkar Nagar : Fraud: Precious land was sold by changing name and address of former CM.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
फर्जीवाड़ा: पूर्व सीएम का नाम-पता बदल कर बेच दी थी कीमती जमीन।
◆दो के आपसी विवाद मे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर के आलापुर में 
पूर्व मुख्यमंत्री की जमीन का जिस रामहरक ने बैनामा किया था, वह दिग्विजय सिंह का नाम पता बदलकर फर्जी दस्तावेज के सहारे मुख्तार ए आम बन बैठा था। इतना ही नहीं खरीदारों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। लेखपाल ने अपनी जांच में पूर्व सीएम के नाम जमीन होने की पुष्टि की है। तहसील के अधिकारियों ने जमीन की नापजोख कराई और विपक्षियों को सोमवार तक साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। फिलहाल अभी पूर्व सीएम के साथ जालसाजी करने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
विस्तार :
बताते दे- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम तहसील आलापुर क्षेत्र के ग्राम रामनगर महुवर में गाटा संख्या 1235 क क्षेत्रफल 0.152 हेक्टेअर जमीन है। पूर्व में यह जमीन इनकी मां अपर्णा कुमारी के नाम दर्ज थी। जिनका निधन वर्ष 1986 में हो गया था। उसके बाद वरासत मे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नाम आयी।
हंसवर के ग्राम क्वेटला निवासी राम हरक चौहान ने वर्ष 1989 में मुख्तार ए आम दिग्विजय सिंह उर्फ दुर्गविजय सिंह निवासी मगहर बनकर इस जमीन को जालसाजी कर जियालाल, राजबहादुर पुत्रगण शिव प्रसाद व मंगली पुत्र मद्धू निवासी रामनगर महुवर के नाम बैनामा कर दिया था।
केयर-टेकर अनिल यादव की शिकायत के बाद हुई जांच में पता चला कि मुख्तार ए आम बनने के लिए दिग्विजय सिंह के नाम के आगे उर्फ दुर्गविजय सिंह निवासी मकरही लगाया गया था।
रविवार को नायब तहसीलदार राजकपूर, कानूनगो श्रीपाल पांडेय ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूर्व सीएम की जमीन की पैमाइश कराई। मौके पर मौजूद जियालाल के परिवार के सदस्यों ने कुछ अभिलेख दिखाए, लेकिन अधिकारियों ने उसे नकार दिया और जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण न करने की चेतावनी दी। सोमवार तक का समय साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए दिया है। साक्ष्य न प्रस्तुत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।