अम्बेडकर नगर :
शादी से लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना मे एक मौत,दो घायल।।
◆बेकाबू बस ने बाइक सवार को रौंदा।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र महरुआ दोस्तपुर रोड खडहरा गांव के पास बेकाबू बस ने बाईक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शादी समारोह से घर लौट रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गए।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना महरुआ क्षेत्र
खडहरा गांव के पास शुक्रवार दोपहर तेजरफ्तार अज्ञात बस ने बाईक में मारी जबरदस्त टक्कर जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों से सूचना पाकर महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह शैलेंद्र मणी द्विवेदी उप निरीक्षक शिवम मिश्रा धीरज दीवान अरुण वर्मा दीवान नितिन सिंह सिपाह के साथ मौके पर पहुचकर घायलो को नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने एक को मृतक घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक वर्क करते हुए पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भिजवाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों मे कोहराम मच गया।
मृतक ब्यक्ति की पहचान विवेक यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम बहली चौकी सेमरी बाजार थाना जयसिंहपुर के निवासी बताए जा रहे हैं मोटरसाइकिल पर सवार संजना यादव उम्र 18 वर्ष व एक व्यक्ति सुरक्षित है मोटरसाइकिल के आगे का हिस्सा बुरी तरीके क्षतिग्रस्त हो गया है मोटरसाइकिल का अगला चक्का निकालकर लगभग 50 मीटर दूर मिला और मृतक व्यक्ति का सर बुरी तरीके से कुचल गया था और वहां देखने वालों की आंखें नम हो गई और आंसू निकलने लगे मृतक दो भाई बताए जाते हैं। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।