मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

अम्बेडकर नगर :होलिका दहन स्थल पर कूड़ो का ढेर,नगर वासियों ने एसडीएम से की शिकायत।||Ambedkar Nagar: Pile of garbage at Holika Dahan site, city residents complained to SDM.

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
होलिका दहन स्थल पर कूड़ो का ढेर, नगर वासियों ने एसडीएम से की शिकायत।।
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के पालिका जलालपुर के वाजिदपुर इलाके में होलिका दहन स्थल पर व्याप्त गंदगी को लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने एसडीएम जलालपुर से साफ सफाई कराए जाने की मांग की है।प्रार्थना पत्र में होलिका दहन स्थल के आस पास डाले जा रहे कूड़ा करकट और जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते हुए गंदे पानी के जलभराव तथा चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के स्थाई निदान की मांग की गई है। वही साफ सफाई को लेकर आगे आए व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,नगर महामंत्री विकाश निषाद,सुनील कुमार,मिंटू कुमार,सुशील अग्रवाल समेत दर्जनों लोगों ने सफाई की मांग किया। इस दौरान नगर मंत्री मनोज पांडे,बूथ अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र,जयप्रकाश यादव,रामलाल चौहान,भीम निषाद, रामसूरत, पतिराम, शुभम,टेनी,अनिल कुमार, रामकेश,रामचंद ,संतोष कुमार,मनोज ,सेवाराम,श्रीनाथ आदि मौजूद रहे। वहीं स्थानीय अन्य लोगों का कहना है कि नाली की सुविधा न होने की वजह से रोड पर पानी बहा रहा है। नाली बनना आवश्यक है।साफ सफाई करवाते हुए होलिका दहन स्थल पर चूने का छिड़काव करवा दिया गया।देवेश मिश्र ने लोगों से आसपास गंदगी न फैलाने की अपील की है।