अम्बेडकर नगर :
बेकाबू रोडवेज बस ने पिता पुत्र को मारी टक्कर, पिता ने तोड़ा दम।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर निकले बाइक सवार पिता पुत्र को बुधवार की शाम करीब चार बजे रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पुत्र की स्थिति नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर टक्कर मारने वाला चालक बस छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को अभिरक्षा में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन निवासी रविंद्र (38) पुत्र राम बहाल ने बुधवार की शाम करीब चार बजे बाइक से अपने 13 साल के बेटे बादल को पीछे बैठाकर मालीपुर शाहगंज रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराया। इसके बाद जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा कि शाहगंज की तरफ से आ रही रही तेज रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मार कर चालक मौके से बस छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को अभिरक्षा में लेकर गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पिता रविन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र की नाजुक हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।