शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

अम्बेडकर नगर :जयगुरुदेव बाबा की अपील पर निकाली शाकाहारी प्रचार यात्रा।।||Ambedkar Nagar: Vegetarian propaganda campaign taken out on the appeal of Jai Gurudev Baba.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जयगुरुदेव बाबा की अपील पर निकाली शाकाहारी प्रचार यात्रा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर में जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज के निर्देश पर एक दिवसीय शाकाहारी सदाचारी सतयुग आगमन प्रचार यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में जयगुरुदेव के अनुयायियों ने लोगों को मांसाहार छोड़ने का संदेश दिया। प्रचार यात्रा का मार्ग पहितीपुर रोड से प्रारंभ हुआ। यह शहजादपुर, दोस्तपुर बाईपास, माली पुर रोड होते हुए आगे बढ़ी।फिर शहजादपुर लोहा मंडी, फव्वारा चौराहा और नई सड़क से होकर जलालपुर रोड तक पहुंची। यात्रा बसखारी रोड से बस स्टैंड और तहसील तिराहे से होते हुए फैजाबाद रोड पर पहुंची। अंत में लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप से इल्तिफातगंज रोड होते हुए जिला अस्पताल अकबरपुर में समाप्त हुई।कार्यक्रम के प्रमुख व्यवस्थापक राम मूर्ति ने बताया कि समापन पर सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में लोगों को आने वाली भयंकर बीमारियों से बचने के लिए शाकाहारी और नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आने वाले समय में ऐसी महामारी आ सकती है जिसका इलाज संभव नहीं होगा।कार्यक्रम में कृपाशंकर वर्मा, प्रदीप वर्मा, राजनारायण शर्मा, दुर्गेश यादव, राजाराम, भैयाराम, अवधेश यादव, राम दयाल वर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस यात्रा में सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया।