सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

अम्बेडकर नगर :खंडहर में कई दिन पुराना युवक का मिला शव,रेंग रहे थे कीड़े।||Ambedkar Nagar:A few days old body of a young man was found in the ruins, insects were crawling around.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
खंडहर में कई दिन पुराना युवक का मिला शव,रेंग रहे थे कीड़े।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थाना महरुआ क्षेत्र में रविवार की शाम एक बंद पड़े खंडहरनुमा घर में युवक का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। शव कई दिन पुराना होने की वजह से कीड़े रेंग रहे थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कसड़ा में गोमती पब्लिक स्कूल मोड़ के सामने नेशनल हाईवे सुल्तानपुर अकबरपुर पर बुधराम प्रजापति का पुराना खंडहरनुमा मकान है। इस मकान के अगले हिस्से में लगे दरवाजे सड़ चुके हैं एवं पिछले हिस्से में दरवाजे गायब हैं। यहां कई वर्षों से किसी का आना जाना नहीं होता है। रविवार शाम को आसपास के लोगों को तेज दुर्गंध आने लगी। इस पर कुछ लोगों ने मकान के पिछले हिस्से में जाकर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष के आसपास थी। सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।