शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

अम्बेडकर नगर :शोभायात्रा निकाल कर मनाई गई बाबा पलटू साहब की जयंती।||Ambedkar Nagar:Baba Paltu Saheb's birth anniversary was celebrated by taking out a procession.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
शोभायात्रा निकाल कर मनाई गई बाबा पलटू साहब की जयंती।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में संत पलटू साहब की जयंती के अवसर पर जलालपुर नगर प्रसिद्ध पलटू साहब मंदिर से महंत रामप्रसाद दास  के निर्देशन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भव्य झांकी और डीजे पर बजा रहे भजन के साथ भगवा वस्त्र धारण किए संत और श्रद्धालु नजर आए। जय बाबा पलटू साहब जयघोष करते हुए व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल,जिला कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि,जिला महामंत्री आदित्य गोयल,जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,मंत्री शंभु गुप्ता समेत श्रद्धालु चल रहे थे। जगह-जगह शोभायात्रा को देखने के लिए नगरवासियों की भीड़ उमड़ी।  इसके बाद शोभायात्रा वापस बाबा पलटू साहब मंदिर छाछू पहुंची। महंत रामप्रसाद दास ने  बताया कि आज पलटू साहब की जयंती उत्साह के साथ विधिवत पूजा अर्चन कर मनाई गई। बाबा की कृपा और आशीर्वाद आप श्रद्धालुओं पर हमेशा बरसती रहे। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद,व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सोनी,महामंत्री शरद जायसवाल, व्यापारी मनीष सोनी,रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी,सुक्खू ,सोनू गुप्ता,बबलू गौड़,विवेक सोनी,पंचम परदेशी आदि मौजूद रहे। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण भी  किया गया। सुरक्षा के दृष्टि से कोतवाल संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रोहित सिंह, अशोक बिंद समेत पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।