अम्बेडकरनगर :
डीएम ने हवन-पूजन कर विकास एवं विरासत महोत्सव का किया शुभारंभ।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिले के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में विकास एवं विरासत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी अविनाश सिंह और अन्य अधिकारियों द्वारा सुंदरकांड पाठ और हवन के साथ हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि हर शुभ कार्य की शुरुआत पूजा-अर्चना से की जाती है। सभी अधिकारियों ने हवन कुंड में आहुति देकर समारोह की सफलता की कामना की। दोपहर 12 बजे से जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल और पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग और सूचना विभाग के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दी। शाम 7 बजे बॉलीवुड नाइट में मशहूर गायक शबाब साबरी प्रस्तुति हुई। रात 9 बजे भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय गायिका और अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति की, लोगों ने विकास एवं विरासत महोत्सव का जमकर आनंद लिया।