अम्बेडकरनगर:
दो युवकों का हुआ एक साथ हुआ अंतिम संस्कार,सभी के आंखे हुई नम
|| ए के चतुर्वेदी ||
दो टूक :अम्बेडकर नगर के जलालपुर तहसील अंतर्गत दिल को झकझोर देने वाली घटना में दो नौजवान युवकों की दर्दनाक मौत के बाद अंतिम संस्कार के समय परिजनों के कोहराम से माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि रविवार देर रात बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। बसखारी जलालपुर मार्ग पर नन्दापुर गांव के पास हुई इस दुर्घटना में शुभम पुत्र स्व अनिल कुमार, शुभम विश्वकर्मा पुत्र भगवान जी निवासी साहबतारा सुरहुरपुर रोड की मौत हो गई थी वहीं अभय निषाद पुत्र अशोक कुमार निवासी घसियारी टोला गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसका पीजीआई में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद आए घर पर युवकों के शव को देखकर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।देवेश मिश्र ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों परिवारों के युवकों को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अंतिम संस्कार के समय भाजपा जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद, अमित मद्धेशिया , आदित्य गोयल,सीताराम अग्रहरि,हरिओम सोनी, सतनाम सिंह,सौरभ चौरसिया,मनीष सोनी,दीपचंद जायसवाल आदि ने घाट पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। दो साथी युवकों को जब मुखाग्नि दी गई तो माहौल बड़ा भावुक हो गया। युवकों के शव एक साथ देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
एक साथ जली दो चिताएं,नम रही लोगों की आंखें।