शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

अम्बेडकरनगर :तमसा के घाट का होगा सौन्दर्यीकरण, आसान होगी श्रद्धालुओं की राह।।||Ambedkar Nagar:The Tamsa Ghat will be beautified, the journey of the devotees will become easier.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
तमसा के घाट का होगा सौन्दर्यीकरण, आसान होगी श्रद्धालुओं की राह।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर शहर से होकर बहने वाली तमसा नदी के दो घाटों का दिन बहुरने वाला है। ये घाट लकदक किए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी। इतना ही नहीं, पर इन घाटों पर शहर के लोग अंतिम संस्कार करने भी आते हैं। इसके सौंदर्यीकरण से उनको भी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए नगरपालिका ने मुख्यमंत्री नगर वैश्विक योजना के तहत शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।शहर के रसूलाबाद वार्ड में बहने वाली तमसा नदी के तट पर प्राचीन शिव व दुर्गा मंदिर है। यहां पर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चन करने आते हैं। बगल में अंत्येष्टि स्थल भी है, जहां पर लोग अंतिम संस्कार करने आते हैं। यहां पर पहुंचने के लिए रास्ता आदि की व्यवस्था ठीक नहीं है। आने वाले लोगों के लिए बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा मंदिर भी जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गई है। इसी प्रकार अमरौला वार्ड में भी तमसा नदी के तट की सुंदरता खो चुकी है। यहां पर शिवजी की भव्य मंदिर है। इसकी चारदीवारी जर्जर हो चुकी है। घाट पर चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है। यहां पर शिवरात्रि के अलावा अन्य पर्व पर जिलेभर के श्रद्धालु आते हैं। शिवरात्रि पर यहां मेला लगता है। इन सबको देखते हुए इन घाटों की खोई महत्ता को पहचान दिलाने के लिए नगरपालिका ने मुख्यमंत्री नगर वैश्विक योजना के तहत प्रस्ताव भेजा है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही सौंदर्यीकरण कराने के लिए इसकी बृहद कार्ययोजना बनाकर भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री नगर वैश्विक योजना के तहत अमरौला व रसूलाबाद में तमसा नदी के प्राचीन घाटों के सौंदर्यीकरण कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से मंजूरी के बाद इसका काम शुरू करा दिया जाएगा। -चंद्रप्रकाश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष, अकबरपुर