शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

अम्बेडकर नगर :दिल्ली में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं मे खुशी का महौल बांटी मिठाई।||Ambedkar Nagar:There was an atmosphere of happiness among BJP workers on the victory in Delhi, they distributed sweets.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दिल्ली में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं मे खुशी का महौल बांटी मिठाई।
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर में भाजपा की दिल्ली विधानसभा आम चुनाव में और मिल्कीपुर उपचुनाव प्रचंड जीत पर नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के नेतृत्व में रामलीला मैदान में खुशियां मनाई गई। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव और पूर्व सांसद रितेश पांडे ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। पूर्व सांसद रितेश पांडे  ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा के विकास और समावेशी एजेंडे पर विश्वास जताया है।  खुशी का इजहार करते हुए राम प्रकाश यादव ने भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि को और पूर्व सांसद रितेश पांडे नगर महामंत्री विकाश निषाद को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाया। संदीप अग्रहरि ने कहा कि जनता ने सकारात्मक राजनीति का समर्थन किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शिवपूजन वर्मा, केशव श्रीवास्तव, मानिकचंद सोनी, मीसम रजा, डॉ आर आर शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य,डेविड गोरे,सीतल सोनी ,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीमा गुप्ता,शक्ति केंद्र प्रभारी आनंद मिश्र, शक्ति केंद्र संयोजक विनय मिश्र,गोलू जायसवाल,दीपचंद सोनी,बूथ अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र, रामदौर मिश्र समेत मौजूद रहे।सभी नेताओं ने इस जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया।