आजमगढ़ :
लाठी चार्ज के विरोध में फूलपुर के अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन।
प्रयागराज में हुए लाठीचार्ज का मामला
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : प्रयाग राज में अधिवक्ताओ पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में फूलपुर के अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया ।
तहसील फूलपुर के अधिवक्ताओ की आकस्मिक बैठक गुरुवार को 10 बजे अधिवक्ता संघ भवन में संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया । बैठक में प्रयागराज के अधिवक्ताओ पर लाठीचार्ज ओट कोर्ट बैंड को फाड़ देने की घोर निंदा की गई । बैठक के दौरान सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित दो सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । बैठक के बाद संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ,मंत्री संजय कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का हजूम
संघ भवन से निकलकर नारे बाजी कर एकता का प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया ।
उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को दो सूत्रीय मागों का ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया ,इसके बाद अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,विजय सिंह, प्रदीप सिंह ,अंगद यादव, नीरज पाण्डेय ,इंदुशेखर पाठक ,मुमताज मंसूरी सतीराम यादव ,देशराज , श्रीराम यादव, फूलचन्द यादव ,इकबाल ,इम्तेयाज अहमद, महेंद्र यादव,घनश्याम तिवारी , अतुलराय, कमलेश ,राज कुमार आदि अधिवक्ता रहे ।