शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : पार्क की दुर्दशा को लेकर भारत रक्षा दल ने एसडीएम को सौप ज्ञापन।||Azamgarh : Bharat Raksha Dal submitted a memorandum to SDM regarding the poor condition of the park.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पार्क की दुर्दशा को लेकर भारत रक्षा दल ने एसडीएम को सौप ज्ञापन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग के बगल बने कैफी आज़मी बन बिहार की दुर्दशा को लेकर भारत रक्षा दल के लोगों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया है । 
विस्तार :
भारत रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष लल्लन शुक्ला के नेतृत्व में फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग के बगल में बने कैफी आज़मी बन बिहार की दुर्दशा को लेकर राज्यपाल के सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र देकर बन बिहार के रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया है । भारत रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष लल्लन शुक्ला ने बताया कि पूर्व  सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने 2003 में 2 लाख 36 हजार की लागत से रेलवे स्टेशन के बगल बन बिहार का निर्माण कराया था । जिसमे झूले पुस्तकालय आदि की व्यवस्था की गई थी । जिसकी हालत दयनीय हो गयी है । 22 वर्ष से ऊपर हो गया है,जिसमें झाड़ी आदि उग आई है । इसका जिम्मेदार न तो नगर पंचायत  हो रहा है और न ही प्रशासन के लोग इसकी देखभाल कर रहे हैं । भारत रक्षा दल के लोगों ने तत्काल बन बिहार का पुनरोद्धार करते हुए देखभाल की व्यवस्था करने की मांग किया है । इस अवसर पर मण्डल सचिव जलालुद्दीन ,तूफानी यादव ,चन्द्रेश ,जितेंद्र मिश्रा, सन्तोष गौड़,सुभाष आदि लोग रहे ।