आजमगढ़ :
पेड़ों के संरक्षण के लिए ठोस उपाय जरूरी: रामसूरत राजभर।।
।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : एमएलसी रामसूरत राजभर ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन समिति की बैठक पेड़ो के संरक्षण का उठाया मुद्दा
आजमगढ़। भाजपा एम एल सी रामसूरत राजभर इन दिनों जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर काफी मुखर दिख रहे। कुछ दिन पहले उन्होंने जिले में बन रही सड़कों में मानकों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था। वहीं एक बार फिर उन्होंने वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन समिति की बैठक में पौधरोपण होने के बाद उसकी सुरक्षा का मुद्दा उठा कर एक बार फिर चर्चा में आ गए है।
रामसूरत राजभर ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन समिति की बैठक में विधान परिषद के सभापति श्रीराम चौहान और प्रमुख सचिव के समक्ष मुद्दा रखते हुए कहा कि,आजमगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में हर वर्ष विस्तृत रूप से पौधारोपण का कार्य अभियान चला कर किया जाता है। विभाग द्वारा इन पौधों और पेड़ों को सुरक्षित रखने हेतु कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे जिससे पर्यावरण संरक्षण का कार्य सही रूप से धरातल पर नहीं दिख रहा। उन्होंने मुद्दा उठाते हुए आगे कहा कि जितने पेड़ कट रहे उससे कही ज्यादा लगाए जा रहे। उन्होंने मांग किया कि पौधों को संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड या अन्य ठोस उपाय किया जाय जिससे जलवायु परिवर्तन का असर पर्यावरण पर कम हो।