शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : कार के टक्कर से स्कूटरी सवार दम्पति की मौत,तीन बेटियां घायल।।||Azamgarh: Couple riding a scooter died after being hit by a car, three daughters injured.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
कार के टक्कर से स्कूटरी सवार दम्पति की मौत,तीन बेटियां घायल।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।।
दो टूक :  आजमगढ़ जनपद के थाना पवई के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मधवापुर के पास कार के टक्कर से स्कूटरी सवार पति और पत्नी की मौत हो गयी ,जबकि उनकी तीनो पुत्रियां गम्भीररुप से घायल हो गयी । सड़क हादसा की सूचना पर पवई पुलिस ने दोनो पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।  
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार लगभग दोपहर अम्बेडकरनगर जनपद के थाना मालीपुर क्षेत्र रुदौली निवासी रफीक पुत्र मुमताज अपनी पत्नी हसीना और अपनी तीन बेटियों के साथ अपने ससुराल फूलपुर कोतवाली सिकरौर सहबरी के लिए जा रहे थे अभी वह पवई थाना के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मधवापुर के पास पहुचे ही थे की कार और स्कूटरी सवार दम्पत्ति की टक्कर हो गयी जिसमे रफीक 50 वर्ष पत्नी हसीना 45 वर्ष की मौत हो गयी। जबकि बेटी जैनब 5 वर्ष ,आयशा 10 वर्ष ,आरजू 12 वर्ष तीनो रफीक की पुत्रियां घायल हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों घायलो के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और ड्राइवर और कार को पुलिस ने  कब्जे में ले लिया है । मृतक रफीक सिलाई का काम करता था ,3 पुत्रियां है जो घायल है ,दो पुत्र सलमान और अरमान बड़े है ।