आजमगढ़ :
दिव्यांग बुजुर्ग ने एसडीएम से मिलकर बताई पीड़ा मिला आश्वासन।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के तहसील क्षेत्र मार्टीनगंज के अंतर्गत असाढा गांव निवासी दिव्यांग बुजुर्ग मो0 मलिक पुत्र मुनीर ने उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ल से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दर्शाया गया कि पीड़ित पक्ष कुछ वर्ष पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार सहित मुंबई गया था वहां पर दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे एक पैर खराब हो गया और शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गया और वह किसी तरह से इलाज करा कर बैसाखी के सहारे घर पहुंचा तो देखा कि उनके तीन भाइयों ने गांव में बने तीन जगहों पर बना पूरा पक्का घर कब्जा कर लिया है और अपना हक मांगने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गए और धक्का मुक्की करके भगा दिया गया वहीं पर आरोप यह भी लगाया कि हमारे विपक्षियों के सहयोगी गांव के दो व्यक्ति वादी के सीने पर लाइसेंसी पिस्टल व राइफल सटा दिया वहीं पर किसी तरह से हाथ जोड़कर जान बचाकर बैसाखी के सहारे भागा और मौजूदा समय में गांव के बाहर दूसरे के घर में रह रहा है वहीं पर मलिक का कहना है कि करीब 2 महीने से दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं वहीं पर मलिक ने अपने जान को खतरा भी बताया है पीड़ित मलिक को उपजिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।