आजमगढ़ :
संपूर्ण समाधान दिवस पर मार्टिनगंज पहुंचे,जिलाधिकारी सुनी फरियाद।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज 12.45 देर से पहुंचे जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने फरियादियों की फरियाद सुनना शुरू किया जिलाधिकारी को राम आशीष मौर्य महुआरा खुर्द ने प्रार्थना पत्र देकर के आरोप लगाया कि महुआरा बाजार में हमारा रोड पर घर है घर के सामने रामचेत राजभर 15 वर्षों से लोहे की गुमटी रखकर के सामने की सहन बंद कर दिया है चार बार समाधान दिवस और दो बार कमिश्नर के यहा प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो हुई|
दीदारगंज थाना क्षेत्र की इरनागोकुलपुर की संतरा देवी पत्नी पलट ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई की रात में बगल के पड़ोसी ने मेरे दरवाजे के सामने दीवाल तोड़कर के अपना दरवाजा खोल लिया है सुबह पुलिस गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की सिसवारा गांव की विद्या देवी ने प्रार्थना पत्र देकरके कहा कि हमारे दरवाजे पर पड़ोसी जबरदस्ती कब्जा कर अपना पशु बाध रहा है कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी नरवे गांव के सतिराम विन्द ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ग्राम समाज की भूमि पर कुछ गांव के दबंग लोग अपने नाम करवा ले रहे हैं जिससे ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है जिलाधिकारी के पहुंचने से पहले मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना ने लोगों की फरियाद सुनी उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज रामानुज शुक्ला तहसीलदार राजू कुमार जिले के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी राजस्व कर्मी उपस्थित थे।