आजमगढ़ :
बिजली बिल वसूली करने पहुचे कर्मचारियों से मारपीट ।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के विद्युत उपकेन्द्र खुटौली पर संविदा पर तैनात लाइन मैन अपने साथियों के साथ लाही डीह तेलियाना मुस्लिम बस्ती में विद्युत बिल वसूली के उद्देश्य से गया था ,गांव के ही एक व्यक्ति ने लाइन मैन को मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित लाइन मैन फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है ।
पीड़ित लाइन मैन अरशद पुत्र स्व बदरे आलम ग्राम नियाउज ,कोतवाली फूलपुर निवासी ने तहरीर दिया है ,मैं विद्युत उपकेन्द्र खुटौली पर कार्यरत हु । पीड़ित लाइन मैन अरशद का कहना है कि विभागीय आदेशानुसार उच्चाधिकारियों के आदेश पर विद्युत बकाया बिल और विद्युत विच्छेद हेतु अपने लाइन मैन साथी प्रभुदीन और सुशील यादव के साथ लाही डीह तेलियाना मुस्लिम बस्ती में गया था । गांव के मंजूर अहमद पुत्र लाइक अहमद ने पकड़ कर दीवाल में लड़ा दिया और मारपीट कर घायल कर दिया । साथियों के सहयोग मैं किसी तरह से बच पाया । पीड़ित लाइन मैन ने इस बाबत फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है । फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि लाइन मैन से हाथा पाई हुई थी ,तहरीर मिली है ,तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।