आजमगढ़ :
ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में मनाई गई फेयरवेल सेरेमनी ।।
।। सिद्धेश्वर पांडेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में रविवार को कक्षा 10तथा 12के छात्र छात्राओं ने फेयरवेल सेरेमनी मनाई गयी ।
इस अवसर पर कार्य क्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण नाथ मिश्र तथा स्कूल के प्रबन्धंक कृष्णकांत मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इसके बाद
छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, समूह नृत्य, हास्य नाटक एकांकी, भाषण आदि की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कृष्ण नाथ मिश्र ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा करीब है मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करिए ।
प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार तथा स्कूल का सम्मान बढ़ाईए। इस अवसर पर राम चंद्र मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल,विजय चौहान,प्रभात तिवारी, मनीष द्विवेदी,हेमंत चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।