आजमगढ़ :
किसान समस्याओं को लेकर गांव-गांव में शुरु किया विरोध प्रदर्शन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद में सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के लोग गांव गांव में पहुंच कर किसान मजदूरों के साथ जागरूकता अभियान व विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग कर रहे हैं।इसी क्रम में अरूशा गांव में किसान, मजदूरों को एकजुट करने को जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है किसानों, मजदूरों के एक लाख से अधिक विजयी बिल को माफ करनें, 60 साल से ऊपर उम्र के किसानों मजदूरों को दश हजार रुपए पेंशन, किसानों के गन्ना पर्ची पार्दर्शी ढंग से देने व खेतों में खड़े गन्ना की किसान हित में तौल कराने को पर्ची , अहरौला कप्तानगंज मार्ग को तत्काल जनहित में बनाने, सीएचसी पर लिखी जाने वाली हर दवा मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध कराने आदि मांगें शामिल हैं। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग,जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कामरेड ने बताया कि सभा द्वारा देश व्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा जा रहा है गांव गांव में कार्यक्रम चलाया जा रहा है अगर केन्द्र व प्रदेश सरकार मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो ब्लॉक, तहसील, जिला पर बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर किसान सभा के त्रिलोकीनाथ कामरेड, दिनेश पांडेय, पूर्व प्रधान दयाराम, राजेन्द्र, बलिहारी,लक्ष्मण, संतराम,सरिता,बेइला,कांता, शांति, दुर्गावती, कुमारी,पूनम आदि लोग मौजूद रहे।