आजमगढ़ :
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के शिवालयों पर सुबह से ही शिवभक्तों का आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने और परिवार की सुख संमृद्धि की कामना की है। वही मकसुदिया स्थित स्वयं प्रगट लिंग झारखण्ड महादेव पर दिन भर मेला लगा रहा । शिव भक्तों ने जलाभिषेक करके और कढ़ाई चढ़ाकर मन्नते मांगी । शिवालयों में बोल बम के जयकारे से परिसर दिनभर गूँजता रहा ।
विस्तार :
जनपद के फूलपुर क्षेत्र अंबारी के पास झारखंड महादेव प्रकट शिव लिंग मंदिर मकसुदिया में सुबह से ही घंटा घड़ियाल के बीच श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिन चढ़ते ही भीड़ बढ़ती गयी। बम भोले के जयकारों से शिवालय गुंजयमान हो गए। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को जल शहद दूध, बेलपत्र आदि अर्पित किया गया। मेला क्षेत्र में भारी संख्या में महिलाएं पूजन अर्चन करने पहुँची थी। भीड़ इतनी रही कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। मन्नतें पूरी होने पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा कढ़ाई चढ़ाई गयी। मेले में महिलाओं ने अपनी और बच्चों ने अपनी जरूरतों के अनुसार खरीदारी किया। गुब्बारा, पिपिहरी, खिलौने, चोटहिया जलेबी की जमकर खरीदारी हुई। मेले में भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में फूलपुर ,दीदारगंज और अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस लगी रही। वही फूलपुर और माहुल नगर पंचायत के शिवालयों में शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया गया । अम्बारी के राधाकृष्ण मन्दिर ,पल्थी बाजार के प्राचीन शिव मंदिर , मार्टीनगंज तहसील के चितारा महमूद स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक और दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा ।