आजमगढ़ :
पत्रकार को धमकी मामला मे पत्रकारों ने इस्पेक्टर से मुलाकात कर की शिकायत।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव से मिला।जिसमे एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि चंद्रमौली पांडेय के साथ रविवार रात असलहे के बल पर धमकी देने वाले दबंग पर कठोर कार्यवाही की मांग की।उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने बैठक कर घटना की निंदा करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा किया।
बैठक में चर्चा करते हुए शशिकांत पांडेय ने कहा कि फूलपुर क्षेत्र के उत्तमा गांव निवासी चंद्र मौली पांडेय उर्फ मुन्ना जनसंदेश टाइम्स के फूलपुर के प्रतिनिधि है रविवार रात उन्हीं के गांव के एक दबंग द्वारा असलहे के बल पर उनकी बाइक को रोक कर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया गया।यह काफी दुर्भाग्य पूर्ण घटना है। कोतवाल ने दबंग पर कार्यवाही का भरोसा दिया है और आशा है कि वे इसकी लाज रखेंगे।उन्होंने बैठक में आगे कहा कि 48 घंटे के अंदर यदि फूलपुर पुलिस दबंग पर कार्यवाही नहीं करती है तो हम आगे आंदोलन के लिए बाध्य होगे ।
इस बैठक में रवि प्रकाश सिंह, सिद्धेश्वर पांडेय,अखिलेश विश्वकर्मा,मनोज मोदनवाल, मो अकलैन ,अदील अहमद विष्णु शर्मा आदि संगठन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। कोतवाल सच्चिदानंद ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।