बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक।।Azamgarh : A meeting of the area panchayat was held under the chairmanship of the block pramukh.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक ।।
पवई ब्लाक के गांवों के विकास के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आज़मगढ़ जनपद के  ब्लाक पवई ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक प्रमुख वरुण कांत यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित किया गया  । इस दौरान पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी ,और विकास के नए प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने रखा । लगभग दो करोड़ का प्रस्ताव   पास किया गया ।  
ब्लाक प्रमुख वरुण कांत यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों संग  बैठक  हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी ईशरत रोमिल ने पिछली कार्यवाही सहित कराये गए कार्यो को सदन में पढ़कर बताया। नए कार्य और समस्या पर चर्चा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों से अपनी बात रखने को कहा गया तथा विभिन्न ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से उनके द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सदन में रखने का अवसर दिया गया। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी पवई लाल मणि प्रजापति ने निराश्रित पशुओं और पशु पालन आदि के बारे में सरकारी सहायता आदि के बारे में बताया।   । इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर अजय यादव ने स्वस्थ सम्बन्धी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिसमे टीवी रोगियों को मुफ्त इलाज के साथ सरकार द्वारा एक हजार नगद राशि सरकार की तरफ से दिया जा रहा है।   बैठक में चिकित्सा स्वास्थ, समाज कल्याण, स्वंम सहायता समूह, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में अपनी अपनी बात रखी । ब्लाक प्रमुख वरुण यादव  सदन में उपस्थित सदस्यों से गांव में विकास कार्यो का प्रस्ताव देने को कहा और सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदन कि मर्यादा का ध्यान रखा जाय। शालीनता से सम्मानित सभी सदस्य अपनी बात रखे। सबकी समस्या के निदान कराने का प्रयास किया जाएगा । न्याय संगत कार्य हर गाव के लिए होगा। सभी हमारे अपने हैं। विकास कार्यो के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ ।
बैठक का संचालन इशरत रोमिल ने किया। इस अवसर पर  संचालन इशरत रोमिल 
 गौरव यादव , बड़े बाबू ओम प्रकाश , कुलदीप यादव ,हनुमान यादव ,राजेंद्र प्रसाद बर्मा ,डॉ लाल मणि प्रजापति,  डॉ अजय कुमार यादव ,जेई मनोज कुमार , सुशील कुमार पांडेय ,लकी सिंह,सुबास सिंह,मुन्ना यादव,जितेंद्र यादव,जोगेन्द्र, सुनील ,बुद्धू ,आर्शिया ,ऊषा यादव,आरती बर्मा आदि  रहे ।