मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : एमएलसी ने सदन में उठाया फूलपुर के ट्रामा सेंटर को चालू करने का मुद्दा।।||Azamgarh : MLC raised the issue of starting the trauma center of Phulpur in the House.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
एमएलसी ने सदन में उठाया फूलपुर के ट्रामा सेंटर को चालू करने का मुद्दा।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  आजमगढ़ के क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए भाजपा एमएलसी राम सूरत राजभर ने फूलपुर के नवनिर्मित 100 शैय्या के ट्रामा सेंटर को शुरू कराने का मुद्दा सदन में उठाया है। 
राम सूरत राजभर ने सदन में मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिले के फूलपुर का 100 शैय्या का ट्रामा सेंटर दो वर्ष पहले बन कर तैयार हो गया और मशीन भी खरीद कर रख दी गई,पर यहां पर डाक्टर और स्टाफ की नियुक्ति न होने से यह जनता के लिए निष्प्रयोज्य बना है। क्षेत्र के मरीज इससे काफी परेशान है और बनारस और लखनऊ जा कर इलाज कराने के लिए मजबूर है।रामसूरत राजभर ने सभापति से इस ट्रामा सेंटर में जल्द से जल्द इलाज की सुविधा और कर्मचारियों के नियुक्ति की मांग किया।