शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ :महाकुंभ मे स्नान कर रही महिलाओं पर आपत्ति जनक टिपण्णी,केस दर्ज।।||Azamgarh: Objectionable comments on women bathing in Maha Kumbh, case registered.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
महाकुंभ मे स्नान कर रही महिलाओं पर 
आपत्ति जनक टिपण्णी,केस दर्ज।।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : महाकुम्भ पर भद्दी टिप्पणी कर और स्नान करती महिलाओं व लड़कियों का फोटो शेयर कर आपत्ति जनक टिपण्णी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
विस्तार:
आजमग : सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ पर भद्दी टिप्पणी कर स्नान करती महिलाओं व लड़कियों का फोटो शेयर कर आपत्ति जनक टिपण्णी करने  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पवई पुलिस द्वारा पवई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया ।
पवई थाना के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा 21 फरवरी को संज्ञान में लेते हुए  पवई कस्बा निवासी कादिर आज़मी पुत्र इसरार  के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।जिसमें आरोप है कि कादिर आज़मी सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ में स्नान कर रही महिला व लड़कियों की फोटो /वीडियो शेयर कर  आपत्ति जनक कमेंट करना व महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो पोस्ट  करना है, जिससे  दो  समूहों तथा दो संप्रदायों के बीच शत्रुता फैलाने  जिससे  सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है ।पुलिस का कहना है कि  यह पोस्ट ट्विटर , सोशल मीडिया  पर हिन्दू आस्था को भड़काने ,महिलाओं पर कमेंट व महाकुंभ पर आपत्ति जनक टिपण्णी कर रहा है।इसके मद्देनजर कादिर आज़मी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है ।