बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : डीएम के आदेश पर भ्रष्टाचार की जांच करने धरातल पर पहुँची टीम।||Azamgarh: On the orders of DM, the team reached the ground to investigate corruption.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
डीएम के आदेश पर भ्रष्टाचार की जांच करने धरातल पर पहुँची टीम।।
◆8 बिन्दुओ की जांच के लिए डीएम को दिया गया है शिकायती पत्र।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक के मुतकल्लीपुर में कराये गए विकास कार्यों में प्रधान के द्वारा धांधली किये जाने की जांच कराए जाने की मांग गांव के ही दिलीप कुमार मौर्य  ने जिलाधिकारी से किया गया था । जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम के द्वारा गांव में बने अमृत सरोवर की जांच किया गया । 
विस्तार:
जिलाधिकारी के आदेश पर आर ई डी के सहायक अभियंता राजेन्द्र यादव और पी डब्लू डी के सहायक अभियंता अनुपम सिंह ने मुतकल्लीपुर गांव में जाकर अमृत सरोवर की जांच किया ।  अमृत सरोवर के कराये गए कार्यो की जांच के दौरान पक्ष और विपक्ष का बयान लिया । 
गांव के दिलीप कुमार मौर्य ने गांव में कराए गए शासकीय कार्यो में धांधली किये जाने का लिखित आरोप  प्रधान और पवई  ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाया है । गांव में कराए गए कुल  8 बिन्दुओ की जांच के लिए जिलाधिकारी से शिकायत किया गया था । शिकायत कर्ता दिलीप कुमार मौर्य का कहना है कि गांव में अमृत सरोवर ,मनरेगा से कराए गए मिट्टी के कार्य ,मनरेगा कार्ड में धांधली ,हैण्डपम्प का रिबोर सहित कुल 8बिन्दुओ की जांच के लिए जिलाधिकारी आजमगढ़ से किया था ,लेकिन जांच अधिकारियों ने मात्र अमृत सरोवर की आधी अधूरी जांच करके चले गए । जांच अधिकारियों के द्वारा बाकि बिन्दुओ की जांच नही की गई है । इस सम्बन्ध में जांच अधिकारी आर ई डी के सहायक अभियंता राजेन्द्र यादव का कहना है कि हमे अमृत सरोवर की जांच मिली है । उसी की जांच किया गया है । गांव वालों का बयान दर्ज कर लिया गया है । रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा ।