आजमगढ़ :
प्रयागराज में शहीद संदीप निषाद को दी श्रद्धांजलि,लोग हुए भावुक।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र बिसईपुर गांव में 22 /2/2023 को इलाहाबाद धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमेश पाल के सुरक्षा मे लगे यूपी पुलिस के जवान संदीप निषाद जिनकी उम्र मात्र 23 वर्ष थी उमेश पाल के घर के सामने उमेश पाल की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए थे जिनकी आज पुण्यतिथि घर पर क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों के द्वारा मनाई जा रही है पिताजी संतराम निषाद काफी भावुक है माता का आज भी रो-रो कर बुरा हाल है भाई प्रदीप दीपचंद बेरोजगारी के दौर से रोजी और रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं सरकार के द्वारा उस वक्त जब शहीद हुए थे तो तमाम वादे किए गए थे पर एक भी वादा सरकार पूरा नहीं कर पाई इतने से काम नहीं चला तो उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 26 जनवरी के पावन अवसर पर परिवार को वहां बुलाए थे पर परिवार का आरोप है कि संदीप की पत्नी को पुलिस लाइन में रखा गया और परिवार के मां-बाप को एक प्राइवेट रूम में 26 जनवरी का कार्यक्रम खत्म हुआ उसके बावजूद भी कोई बातचीत संदीप के पिताजी से प्रशासन के द्वारा नहीं हुई और जैसे गए थे वैसे वापस होना पड़ा परिवार इस समय भुखमरी के कगार पर आ गया है माता और पिता का आरोप है कि हमारी आज तक पेंशन भी नहीं बन पाई सरकार के द्वारा कहा गया था कि आवास रास्ता एक करोड़ रूपया जबकि 10 लख रुपए सिर्फ उनके कामकाज के लिए मिला था बाकी आज तक एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुष एकत्रित थे सभी लोगों ने नम आंखों से बारी-बारी श्रद्धांजलि देते रहे लेकिन आज भी अफसोस है की एक शहीद के श्रद्धांजलि सभा में एक भी प्रशासन के लोग नजर नहीं आए जबकि परिवार का आरोप है कि थाने पर जानकारी दे दी गई थी ।
वहां पर उपस्थित पूर्व महाप्रधान राधेश्याम निषाद पूर्व प्रधान प्रत्याशी रमेश निषाद रामसागर निषाद संतोष तिवारी कप्तान सिंह पप्पू निषाद ढेर सारे लोगों ने मिलकर श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया ।