आजमगढ़ :
पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,एक गिरफ्तार।
◆निर्मित,अर्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने का उपकरण बरामद
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के थाना तहबरपुर पुलिस और एसओजी टीम ने घर मे तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मौके से निर्मित, अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस और तमंचा बनाने का सामान बरामद किया है ।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी के देते हुए बताया कि थाना तहबरपुर थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ तहबरपुर तिराहे पर मौजूद उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी के साथ संदिग्ध वाहनों एवं ब्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के खुटिया गांव में स्थित लालधारी पुत्र हरगुन के घर पर छापा मार दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त लालधारी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 5 निर्मित तमंचा, 2 पूर्ण निर्मित पुराना तमंचा , कारतूस, नाल, भट्टी और अवैध तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि तहबरपुर थाने की पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । मौके से निर्मित, अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस और तमंचा बनाने का उपकरण बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी इसके पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इसके ऊपर एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी अपने घर मे अवैध तमंचा बनाकर जनपद के साथ आसपास के जनपदों में इसकी सप्लाई करता था।