आजमगढ़ :
अहरौला में हुई आगजनी घटना की जानकारी लेने पहुँची प्रियंका मौर्या।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के अहरौला कस्बे के सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के बीच उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्पित मौर्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहाँ से चलकर अहरौला कस्बे के सब्जी मंडी पहुंची जहां पर व्यापारियों ने उनका स्वागत किया और व्यापारियों ने आगजनी की लगातार हो रही घटनाओं की जानकारी दिया मंत्री प्रियंका मौर्या ने कहा बीते दिनों कई तरीके की व्यापारियों के साथ आग लगी की जो घटनाएं हुई वह बहुत ही गलत हुआ जैसे विवेक सोनकर की डिजायर गाड़ी उनके घर के सामने जला दी गई। हृदय गौड़ का टेंपो और मैजिक गाड़ी के साथ उनकी दुकान को जला दिया गया, किसुन सोनकर की मैजिक गाड़ी को दो बार लगातार क्षतिग्रस्त करके जला दिया गया। इसी तरह भोलू सोनकर अन्य कई व्यापारियों का लगातार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । इसकी जांच कराई जाएगी और कहीं से भी व्यापारियों को ऊपर किसी भी तरीके का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
व्यापारियों ने कहा पुलिस को लगातार शिकायत के बाद पुलिस कहीं ना कहीं मिली भगत करके मामले को रफा दफा कर देती है और उचित कार्रवाई नामजद लोगों पर नहीं की जाती है, जबकि प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया 7 लोगों के ऊपर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए व्यापारियों की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, भाजपा नेता विवेक सोनकर ,बृजेश मौर्य , अमन अग्रहरि, रामजन्म गुप्ता ,रेखा गिरी, सूबेदार गिरी ,राजू गुप्ता, प्रशांत उपाध्याय ,निशु सोनकर, दिलीप सिंह बघेल ,प्रभात गिरी ,हृदय गौड ,रामकिशुन सोनकर ,कमलेश, ओमप्रकाश ,विमला, सर्वेश, राजन ,अमित श्रीवास्तव आदि रहे।