सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : भेड़िया गॉव में शिवलिंग की स्थापना के लिए निकाली गयी शोभायात्रा।||Azamgarh : Procession taken out for the installation of Shivling in Bhediya village.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
भेड़िया गॉव में शिवलिंग की स्थापना के लिए निकाली गयी शोभायात्रा।।
हर हर महादेव के जयकारे से गुजा क्षेत्र।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के भेड़िया गांव के दुर्गा जी के मंदिर पर भगवान शिव लिंग के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रहे शतचण्डी महायज्ञ में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ उमड़ रही है । सोमवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर देवो के देव महादेव की शोभायात्रा भेड़िया बाजार में धूमधाम से निकाली गयी । इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज  उठा । श्रद्धालु भक्त यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना के पूर्ण के लिए मन्नते मांग रहे हैं।
भेड़िया गांव स्थित दुर्गा जी मन्दिर के परिसर में देवो के देव महादेव के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभायात्रा धूम धाम से भेड़िया बाजार में श्रद्धालु भक्तो के द्वारा निकाली गयीं । शोभायात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
 हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया ।  यज्ञ मण्डप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तो के द्वारा किया गया । इस दौरान लोगों ने अपनी मनोकामना के पूर्ण हेतु मन्नते मांगी । विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा किया गया ।
यजमान अशोक कुमार जायसवाल, सन्तोष कुमार जायसवाल एवं जायसवाल परिवार के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ के आयोजनकर्ता के अलावा पण्डित बिबेक कुमार मिश्र,विष्णु दत्त पाठक ,अनिल पाण्डेय ,भोला तिवारी,राम सहाय तिवारी ,प्रद्युम्न तिवारी  आदि के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ में अपना योगदान दे रहे हैं ।