सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा।||Azamgarh: The students of Rise Inter College spread their charm in the annual function.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा।।
बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अभिभावक और दर्शक हुए मंत्रमुग्ध।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़  जिले के फूलपुर तहसील के डीहकैथौली स्थित राइज इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चात्य  और आधुनिक संस्कृति और देश प्रेम और आधुनिक राजनीति के अद्भुत समागम को प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
मुख्य अतिथि जौनपुर जिले के मल्हनी विधायक लकी  यादव एवं  दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर ,समाज सेवी मृगांक यादव टाइगर एवं स्कूल के प्रबन्धक रमेश यादव  ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर 
 धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
उसके बाद राइज इंटर कालेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया । छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए । 
 नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए ।  बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। आधुनिक राजनीति पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हँसते हँसते लोट पोट हो गए ।  भारतीय जनता पार्टी ,समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां वोट मांगा ,तो वही दर्शको ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया । 
कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । 
 अध्यक्षता रमेश यादव  एवं संचालन सुभाष चंद उपाध्याय  ने किया  । 
 इस अवसर डॉ जेपी दुबे ,डॉ राजेश यादव ,प्रधान भीम यादव ,मृगांक यादव टाइगर ,शिव ओम यादव ,ओम प्रकाश यादव ,आदि लोग उपस्थित थे।