बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ :सुभासपा के प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाल को दिया ज्ञापन।||Azamgarh: Subhaspa delegation gave memorandum to the police chief.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
सुभासपा के प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाल को दिया ज्ञापन।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ मे सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल फूलपुर से मुलाकात किया।जिसमें यह मांग की गई कि क्षेत्र के शेखवलिया गांव में आठ  जनवरी को हुई दीपचंद राजभर की हत्या के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के संदर्भ में दर्ज मुकदमे से निर्दोष लोगों का नाम निकाला जाय।
कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव से मुलाकात के बाद रुद्र राजन राजभर ने कहा कि माननीय पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर पार्टी के युवाविंग के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मुलाकात किया और अवगत कराया कि शेखवलिया में हत्या के बाद जनाक्रोश पर पुलिस ने 20 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है । जिसमें कई निर्दोष ऐसे है जो गांव में थे ही नहीं।उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि जो भी निर्दोष व्यक्ति का नाम मुकदमे में पुलिस ने दर्ज किया है , उनका नाम निकालने के साथ ही पुलिस किसी निर्दोष को परेशान न करे।उन्होंने आगे कहा कि कोतवाल से उन्हें आश्वासन मिला है कि किसी भी निर्दोष को पुलिस परेशान नहीं करेगी।
 इस अवसर पर सुभासपा युवा विंग के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय राजभर,राम नवमी राजभर,राम अचल राजभर आदि रहे।