आजमगढ़ :
प्रधान के घर को चोरो ने बनाया निशाना नगदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी।
।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के मरहट गांव में बेखौफ चोरो ने प्रधान के घर पर भीषण चोरी का अंजाम दिया है एक लाख नगदी समेत करीब 10 लाख रुपये के जेवरात का सामान चोर उठा ले गए ।सूचना पर मौके पर जिले से डॉग स्क्वायड टीम एवं फॉरेंसिक टीम ने पहुचकर साक्ष्य संकलन किया । पवई पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पवई क्षेत्र मरहट गांव के प्रधान जय प्रसाद सिंह के बेखौफ चोरो ने निशाना बनाते लाखों रुपए का समान समेट ले गए।
प्रधान जय प्रसाद ने बताया है कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार की सुबह सोकर उठे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। कुछ कमरों के दरवाजे बाहर से बंद भी थे। जिससे चोरों के घर में घुसने की आशंका हुई। उन्होंने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है। परिवार में मौके पर आठ लोग थे। हमारा भतीजा सीतापुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है और उनके माता-पिता भी वहीं गए हुए थे। जिससे उनके कमरे में ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कुल पांच कमरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जयप्रसाद सिंह ने तुरंत पड़ोस में रह रहे सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह को सूचना दी तो उन्होंने भी बताया कि हमारे घर के दरवाजे बाहर से साल और गमछे से बांध दिए गए थे। जय प्रसाद सिंह के अनुसार चोर एक लाख नगदी समेत करीब 10 लाख से अधिक के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने भी पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर छानबीन में जुटी रही। थानाध्यक्ष पवई ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।