बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ :पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार बारात में बैग छीन हुआ था फरार।||Azamgarh: Two miscreants arrested in police encounter, had escaped after snatching a bag in a wedding procession.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार बारात में बैग छीन हुआ था फरार।
◆पौने 6 लाख कीमत का सोना,छिनैती के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  महाकुम्भ मेला प्रयागराज और विभिन्न जनपदों में चोरी एवं छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पदार्फाश कर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छिनैती गैंग के सक्रिय दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है , पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, तमंचा, कारतूस, बाइक आदि सामान बरामद किया है।
विस्तार
थाना सिधारी प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी व तरवां थाना प्रभारी निरीक्षक  कमलेश कुमार वर्मा और प्रभारी स्वाट नन्द तिवारी की संयुक्त पुलिस टीम ने मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर इटौरा मार्ग पुलिया के निकट छापेमारी किया । 
छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चोरी, छिनैती गैंग के सक्रिय अपराधी कमलेश लोना पुत्र घुरे नोना निवासी शाहपुर फिरो थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस की गोली से घायल हो गया। वही गोविन्द वर्मा पुत्र सकून वर्मा निवासी चनी थाना रानीपुर जनपद मऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
 पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, छिनैती के कुल 2 लाख 9 हजार 4 सौ रुपये नगद, 65.36 ग्राम पीली धातू कीमत लगभग 5 लाख 78 हजार  के समान , मोबाइल फोन बरामद किया।
एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पिछले दिनों जिले के 3 थाना क्षेत्र सिधारी, बरदह और तरवा में छिनैती की घटना हुई थी। पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी थी। आज मुठभेड़ के बाद चोरी और छिनैती गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए है। इनके पास से तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात आदि बरामद हुए है। इनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। ये सभी महाकुंभ में श्रद्धालुओं से जेवरात की छिनैती और चोरी किए थे, आभूषण लाकर गिरफ्तार सकून वर्मा को बेचे थे। आजमगढ़ में तीन थाना क्षत्रो में चार घटनाओं को अंजाम दिए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गोविंद वर्मा छिनैती गैंग के संपर्क में लगातार था । ये इनके द्वरा लाये गए जेवरात को गला कर दूसरे ज्वेलर को बेचकर उनसे जेवरात लेता था।