गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : बेकाबू बाइक ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर हुई मौत,घर में मचा कोहराम।||Azamgarh: An uncontrollable bike hit a woman walking on foot and she died, chaos ensued in the house.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
बेकाबू बाइक ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर हुई मौत,घर में मचा कोहराम।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव के पास बाइक के चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी , मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

 दीदारगंज थाना के किशुनीपुर गांव निवासिनी 50 वर्षीया संगीता पत्नी सुरेश प्रजापति अपनें घर के करीब दुकान से अपनी दुधमुहीं पुत्री के लिए पेम्पर्स खरीद कर घर की तरफ जा रही थी ,  इसी बीच  दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर किशुनीपुर गांव के पास दीदारगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया  ,जिससे महिला कुछ दूर तक घसीटती हुई लगभग 15मीटर दूर रखे हुए पुआल से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गई ।  सूचना पर पुलिस  घटनास्थल  पर पहुंच गयी । गम्भीरावस्था में परिजन घायल महिला को  शाहगंज एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया । मृतिका महिला दो पुत्रों तथा चार पुत्रियों की मां थी । जिसमें एक पुत्री दुधमुहीं ग्यारह माह की है। 
 पुलिस ने बाइक चालक को हिरासत में तथा बाइक को कब्जे में ले लिया है  । स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।