गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : ब्यापारी के घर नगदी समेत लाखों के कीमती समान चोरी,व्यापारियों में आक्रोश।||Azamgarh: Valuables worth lakhs including cash stolen from a businessman's house, anger among traders.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ब्यापारी के घर नगदी समेत लाखों के कीमती समान चोरी,व्यापारियों में आक्रोश।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  आजमगढ़ के जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी में बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर एक लाख नकदी सहित लाखो का कीमती सामान चुरा ले गए।।पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी । रात में ही अंबारी और फूलपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर दी गयी है। जबकि इसके पहले भी अम्बारी में  चोरी हो चुकी है ,जिसका पर्दाफाश पुलिस द्वारा नही किया जा सका है।
विस्तार:
बताते चले कि -अजय गुप्ता पुत्र स्व राम ललित गुप्ता निवासी रूपधर पट्टी ओरिल थाना अहरौला की माहुल रोड अम्बारी बाजार फूलपुर में किराना की दुकान है। वहीं अंबारी-आंधीपुर रोड पर मकान है उसी मकान में गोदाम भी है महिलाएं पहले से ही शादी में गयी थीं। रात 9 बजे गोदाम बन्द कर दी गयी। रात में 11 बजे वापस आने पर देखा तो गेट के अंदर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कमरे का ताला भी टूटा था। चोरों द्वारा 4 आलमारी और उसमें लगे तीन लाकर को तोड़ा गया था। जिसमें रखा हुआ एक लाख नकदी और लाखों का जेवर नहीं था। जेवर में हार, झुमका, दो मंगलसूत्र, 10 अंगूठी, 4 चैन, 10 पायल, 2 छागल सहित काफी संख्या में जेवर की चोरी हुई है। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना रात में ही डायल 112 को दी गयी। मौके पर डायल 112, फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद, अंबारी चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पहुँचे। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि मौके पर रात में ही जाकर निरीक्षण किया था। चोरी हुई है, लेकिन चोरी  का मामला संदिग्ध लग रहा है। अम्बारी निवासी बजरंग बली पाण्डेय के यहाँ 31जुलाई 2025 को चोरी हुई थी ,जिसका पुलिस द्वारा अभी तक पर्दाफाश नही किया जा सका है  । जिससे चोरो के हौसले बुलंद हैं ।