मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही विधायक लिखे वाहन।||Azamgarh : Vehicles with MLA written on them are running rampantly in rural areas.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही विधायक लिखे वाहन।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद फूलपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों विधायक और विधान परिषद लिखी गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। ये गाड़िया ब्लाक मुख्यालय से लेकर थाने के गेट के सामने देखी जा रही। इन गाड़ियों पर भाजपा का झंडा भी लगा है।
क्षेत्र का चाहे अहरौला थाना हो या पवई हर थाने पर विधायक और विधान परिषद लिखें वाहन देखे जा रहे। इन वाहनों पर उत्तर प्रदेश सचिवालय का पास भी लगा है जिसकी समय सीमा खत्म हो चुकी है। इन वाहनों को पुलिस प्रशासन रोकने से भी कतराता है। ये लोग कौन है ये जांच का विषय है। पर इन दिनों क्षेत्र में इन वाहनों की चर्चा जोरो पर है।