आजमगढ़ :
मतलूपुर गॉव के युवा को मिली गॉव के विकास की कमान।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के अहरौला कस्बे के मतलूबपुर ग्राम सभा के प्रधान के उप चुनाव मे युवा सच्चिदानंद उर्फ प्रेम सागर ने जीत हासिल किया। विजयी होने पर समर्थकों मे खुशी की लहर फैल गई।
विस्तार:
बताते चले कि- जनपद के विकास खण्ड अहरौला के ग्राम सभा मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी इसके बाद इस सीट पर चुनाव के लिए जोड़-तोड़ की सियासत शुरू हो गई थी । आखिरकार चुनाव का बिगुल बजा और चार प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान के लिए अपने भाग्य को आजमाया जिसमें दिवंगत प्रधान रहे गजाधर गुप्ता की पत्नी भामा देवी ने भी अपनी किस्मत को आजमाया,लेकिन जनता की उन्हें सिंपैथी नहीं मिली। उन्हें 241 मत से ही संतोष करना पड़ा,तो वहीं पहले नंबर पर रहे सच्चिदानंद उर्फ प्रेम सागर मोदनवाल को 811 मत में 504 मत मिले ।
263 मत से आगे निकल कर प्रेम सागर मोदनवाल 28 साल की उम्र में ही मतलूबपुर कस्बे के ग्राम प्रधान बनगए । निर्वाचित होते ही कस्बे में ढोल नगाड़े अबीर गुलाल और पटाखे छूटने लगे । भारी समर्थकों के साथ प्रेम सागर मोदनवाल आरो संजय सिंह ,एआरो वीर बहादुर यादव , एडियो पंचायतअमरजीत सिंह से निर्वाचित ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र प्राप्त किया । वही ब्लॉक मुख्यालय से ही भारी समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाते घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और जमकर मिठाई बाटी गई । इस मौके पर विवेक मोदनवाल , नितिन मोदनवाल, जयप्रकाश जयसवाल, मिंटू जायसवाल ,प्रभु दिन यादव, रणविजय यादव ,सोनू यादव ,सिंटू जायसवाल, दीपक मोदनवाल, धर्मेंद्र मोदनवाल आदि लोग रहे ।