शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ :अराजक तत्वों ने थाने से चंद कदम पर पिकअप मे लगा दी आग।||Azamgarh:Anarchic elements set a pickup on firea few steps away from the police station.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
अराजक तत्वों ने थाने से चंद कदम पर 
पिकअप मे लगा दी आग।
 ।सिद्धेश्वर पाण्डेय।। 
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के अहरौला कस्बे में 10 दिनों के अन्दर दूसरी बार फिर से गुरुवार की रात थाने से चंद कदमों की दूरी पर मतलूबपुर कस्बे में खड़ी एक पिकअप गाड़ी को अराजक तत्वों ने आग लगा दी,धुआं देखकर लोगों ने घरेलू संसाधनों से आग पर काबू पाया। फिर भी गाड़ी मे काफी नुकसान हो गया।।
विस्तार :
 जानकारी के अनुसार पिकअप पूर्व प्रधान के घर के सामने खड़ी थी। जिसके जलने से सब्जी मंडी व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। सब्जी मंडी इस समय उपद्रवियों का केंद्र बनी हुई है बीते 10 दिनों के अंदर उपद्रवियों के द्वारा दूसरी बार इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया।
 बीती रात रामकिशुन सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर की पिकअप गाड़ी में लगभग 11:00 बजे रात में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई है गाड़ी से उठती आग को  देखकर गाड़ी के ड्राइवर को फोन के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया सूचना मिलने पर चालक द्वारा गाड़ी मालिक को सूचना दी गई घटनास्थल पर धू धू कर गाड़ी जल रही थी और स्थिति बहुत भयानक हो सकती थी क्योंकि उसी से कुछ दूरी पर अन्य पेट्रोल डीजल एवं सीएनजी गाड़ियां भी खड़ी थी  यह अग्निकांड एक ही व्यक्ति के साथ दोबारा हुआ है जिससे इसका कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है पीड़ित रामकिशुन सोनकर के अनुसार लगभग साल भर पहले इसी गाड़ी के चारों टायरों को बुरी तरीके से काट दिया गया था उस समय पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उल्टे पीड़ित के पांच परिजनों का ही शांति भंग में चालान कर दिया गया था एक साल बाद फिर उसी पिकअप गाड़ी को आग लगा दी गई पीड़ित द्वारा अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि 28 जनवरी की रात सब्जी मंडी में भाजपा नेता विवेक सोनकर की खडी कार में भी ठीक इसी प्रकार आग लगाकर जलाया गया था करीब चार सब्जी मंडी के दुकानदारों की दुकानों को भी आग लगा दिया गया था जिससे लाखों की क्षति हुई थी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ितों का कहना है कि बार बार बेखौफ उपद्रवियों के द्वारा थाने से चंद कदम की दूरी पर आगजनी की जा रही है पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है। हम व्यापारी डरें व सहमें हैं।।