रविवार, 23 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ :सेन्ट तुलसी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा।।||Azamgarh:St. Tulsi Global School's children dazzled in the annual function.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
सेन्ट तुलसी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा।।
कार्यक्रम को देखकर अभिभावक और दर्शक हुए मंत्रमुग्ध।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।। 
दो टूक : आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज  तहसील के आमगांव स्थित सेन्ट तुलसी ग्लोवल स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चात्य  और आधुनिक संस्कृति को प्रस्तुत किया ।  वही बच्चो के द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्त्रोत को लोगों ने खूब सराहा ।
 मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप  सिंह ,स्कूल के चेयरमैन डॉ जेपी सिंह,डायरेक्टर दुर्गेश सिंह  और प्रधानाचार्य बिनोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
उसके बाद सेन्ट तुलसी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया । छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए । 
 नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए ।  वही शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति को देख लोगो ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।  बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। 
कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । स्कूल के चेयरमैन डॉ जे पी सिंह ने कहा कि स्कूल के बच्चों से कहना चाहता हु कि जो बच्चे अनुशासित रहकर काम करते हैं ,वह बहुत ही उचाई तक जाते है । अभिभावक अपने   बच्चो को  स्वतः आगे बढ़ने दे ,उन पर अच्छा नम्बर लाने के लिए दबाव न बनावे ,बल्कि उनका उत्साह बढ़ाने में सहयोग करे और पौष्टिक एवं शुद्ध आहार  दे । 
 कार्यक्रम का संचालन बच्चो के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विधान तिवारी ,सूरज सिंह हर्षवर्धन अग्रवाल ,विधायक प्रतिनिधि बिजय बहादुर यादव ,प्रदीप सिंह ,क्रांति सिंह ,चन्द्र जीत यादव,छोटेलाल चतुर्वेदी, प्रद्युम्न मिश्रा, प्रधान भीम यादव  ,जितेंद्र यादव आदि लोग रहे ।
 प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया । खबरों के लिए