गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ :कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एव सहायिका को दिया गया प्रशिक्षण।||Azamgarh:Training given to Anganwadi and assistant on deworming day.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एव सहायिका को दिया गया प्रशिक्षण।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक:: आज़मगढ़ मुख्य जिला चिकित्साधिकारी के निर्देशन में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर स्वास्थ बिभाग की टीम द्वारा  ब्लॉक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत  सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एवं सहायिका को जागरूक किया गया । इस दौरान कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडा जोल जैसी दवाओं के प्रयोग के बारे में बताया गया ।  
प्रशिक्षको द्वारा बताया गया  खान पान स्वच्छता का ध्यान न देने पर कीड़ी हो जातो है ।जिससे अनेको बीमारियां जन्म लेती हैं ।इससे बचाव के लिए एलबेंडाजोल जैसी दबा का प्रयोग बहुत लाभ प्रद होता है  । इस प्रशिक्षण में डॉ मोहम्मद अजीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री एम एल अग्रहरि, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा एवं सहायक शोध अधिकारी उमेश यादव द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही  इस बैठक में बीसीपीएम और बीएमसी के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।