सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

गोण्डा- दिन दहाडे चाक़ू मारकर दुकानदार की हत्या, जख़्मी बेटे का इलाज जारी, केस दर्ज

शेयर करें:
गोण्डा- सोमवार सुबह दो दुकानदारो के मध्य कूड़ा फेंकने को लेकर उपजे विवाद मे मामला काफी बढ़ गया। क्रोधित दूकानदार पिता पुत्र ने मिलकर दूसरे दुकान वाले पिता पुत्र को चाक़ू मार दिया। आनन फानन मे परिजनों द्वारा दोनों घायलो को अस्पताल भेजा गया, जहाँ पिता की मृत्यु हो गई जबकि घायल बेटे का इलाज शुरू है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है।
         मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के निकट दो दुकानदारों के बीच चिकन की गंदगी फेंकने को लेकर आपसी विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दूकानदार पिता पुत्र ने मिलकर दूसरे दुकान वाले पिता पुत्र को चाक़ू मारकर जख़्मी कर दिया। चाकू के ताबड़तोड़ हमले से पिता बुरी तरह से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दोनों को इलाज हेतु भेजा गया, जहाँ अस्पताल मे पिता ने दम तोड़ दिया जबकि बेटे का इलाज चल रहा है। दिन दहाडे हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। 
       बताया जा रहा है की गोण्डा नगर क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास तिवारी पुरवा निवासी करीब 50 वर्षीय यासीन ने खराद की दुकान कर रखा है। उसके बगल में गांव का ही निवासी सुलतान पुत्र आमिर मांस की दुकान करता है। दोनों के मध्य विवाद हुवा और यह नौबत आई। 
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया की चिकन की गंदगी फेंकने को लेकर यहाँ दोनों मे आपसी विवाद हुवा और चाकूबाजी की घटना मे एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि एक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया की सुबह करीब 10 बजे आमिर व उसके पुत्र सुल्तान द्वारा याशीन व उसके पुत्र दानिस को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान याशीन की मौत हो गई और उसके बेटे का इलाज जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और घटना की जांच पड़ताल चल रही है व आरोपी की तलाश जारी है।