गोण्डा- चौदह फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शहीद सेना के जवानों की याद में सामाजिक संगठन नया सोच सेवा समिति के तत्वाधान मे कैंडल मार्च निकाला गया। रेलवे स्टेशन इटियाथोक पर लोगो ने शुक्रवार शाम को एकत्रित होकर कैंडल मार्च जलाते हुए पूरे बाजार में रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समिति के अध्यक्ष प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि यह कैंडल मार्च कस्बे के हनुमान मंदिर चौराहे पर समाप्त हुई, जहां पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हम सभी लोग 14 फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में लगातार हर साल कैंडल मार्च निकालकर उन शहीदों को नमन करते है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।