बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

गोण्डा- सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- जनपद अंतर्गत इटियाथोक कस्बे मे स्थित सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता क्षेत्र के भवनियापुर उपाध्याय के खेल मैदान मे बुधवार को संपन्न हुआ। क्रिकेट, लम्बी दौड़, ऊंची कूद, कबड्डी, थ्रोबाल, खो-खो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में इस कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पहले दिवस खेल कार्यक्रम का शुभारम्भ इस स्कूल के प्रबंधक सुरेश नारायण पाण्डेय, कृष्ण गोपाल मिश्र, पीके पाण्डेय (बबलू) व प्रेम उपाध्याय ने फीता काटकर किया। 
अपने सम्बोधन मे प्रबंधक श्री पांडे ने कहा की खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।
आयोजन मे बालिका वर्ग के 400 मीटर लम्बी दौड़ में सविता शुक्ला प्रथम, जागृति शुक्ला द्वितीय, रिया तिवारी तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में लम्बी दौड़ में राज तिवारी प्रथम, हरिओम शुक्ला द्वितीय, विष्णु अवस्थी तृतीय प्राप्त किया। 
इसी प्रकार लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में अंकुर पाण्डेय ने प्रथम, शोभित मिश्रा द्वितीय, अंश तिवारी तृतीय स्थान जबकि लम्बी कूद सीनियर बालक वर्ग में शिवम तिवारी प्रथम, अभिषेक तिवारी द्वितीय, विकास मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालिका वर्ग में शुचि तिवारी प्रथम, अंजलि मौर्य द्वितीय, शशि मिश्रा एवं सौम्या पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में शिवा तिवारी प्रथम, राहुल कश्यप द्वितीय, शिवम तिवारी ने तृतीय स्थान लिया। 
खेल प्रतियोगिता में सफल छात्र- छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक सुरेश नारायण पाण्डे व अन्य ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के डायरेक्टर पीके पाण्डे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी व कीर्ति प्रकाश तिवारी, खेल शिक्षक राधेश्याम शुक्ल, संतोष चतुर्वेदी, प्रभाष मिश्रा, किरण सिंह, कल्याणी जी, राकेश पांडे, रामस्वरूप पांडे, अरविन्द ओझा, रमेश यादव, अरविन्द दूबे, सचिन शुक्ला, बृजेश मिश्र, यात्री प्रसाद, सदाकांत, रविकांत आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की ख़ास रिपोर्ट।।