गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र के पारासराय पंचायत मे स्थित हनुमान मंदिर के पास आयल भरा हुआ एक वाहन अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की वाहन मे ज्वलनशील तेल भरा होने के बावजूद भी आग नहीं लगी और कोई बड़ी घटना नहीं हुई। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6 बजे के करीब गोण्डा बलरामपुर राजमार्ग पर उक्त मंदिर के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है की लखनऊ से नेपाल आयल निगम के एक वाहन मे मोबिल जेट ऑयल भरा हुआ पड़ोसी देश नेपाल को जा रहा था। इसी बीच अलल सुबह वाहन चालक प्रशांत को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद एक पेंड़ मे जाकर टकरा गया। घटना मे वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत उसके सहयोगी प्रदीप को मामूली चोटे भी आई। घटना के बाद यहाँ आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। मौके पर रहे एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की इस दुर्घटना के बाद वाहन मे मौजूद आयल नीचे गिरने लगा और आस पास के तमाम लोग बाल्टी व डिब्बे और गैलन मे तेल भरकर अपने अपने घरो को ले गए। आनन फानन मे दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर यहाँ पहुंची पुलिस टीम ने जुटी भीड़ को हटाकर आवश्यक कार्रवाई की। इस दौरान ऐतियाटन यहाँ फायर ब्रिगेड की गाडी को भी पुलिस द्वारा बुलाया गया। चालक ने बताया की वाहन मे मोबिल जेट ऑयल भरा हुआ था। इस आयल को वाणिज्यिक और सैन्य सेवा में उपयोग किए जाने वाले टर्बो-जेट, टर्बो-फैन, टर्बो-प्रॉप और टर्बो-शाफ्ट (हेलीकॉप्टर) प्रकार के विमान गैस टरबाइन इंजनों के लिए अनुशंसित किया जाता है।