गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र मे कुआनों नदी पर जान जोखिम मे डालकर विजली पोल से खुद के बनाये जुगाडू पुल से लोग आते जाते है। यहाँ पर स्थाई पुल निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को अनेक ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर क्षेत्रीय सांसद व विधायक पर इस समस्या की तरफ ध्यान न देने का आरोप लगाया। दरअसल, स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत विजयगढवा में पड़ने वाली कुआनों नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से आज भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जुगाड़ का पुल बनाकर बिजली के पोल के सहारे आवागमन कर रहे हैं। लोगो ने कहा की यहां पर पुल का निर्माण किए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कई बार घोषणा तो किया लेकिन उसपर कोई अमल नहीं हो पाया है। इसको लेकर मंगलवार को कुआनों नदी के किनारे उक्त स्थल पर जमा होकर अनेको ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द पुल निर्माण कराने की मांग की। विजयगढवा के अजय कुमार शुक्ल, अटल बिहारी, छोटेलाल, अंबुज तिवारी, मुजीब उल्ला, मयाराम, अयोध्या प्रसाद, छत्तर, राम अभिलाष, राम भजन वर्मा, सिपाही लाल यादव, मिठाई लाल, दीनानाथ आदि ने बताया कि लंबे समय से यहाँ पर पुल बनाने की मांग हो रही है। बरसात के दिनों में शाम होते ही आवागमन बंद हो जाता है। इस वजह से विद्द्यार्थियों और प्रतिदिन आने-जाने वाले आमजन को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद व विधायक से अनेक बार पुल निर्माण की मांग हुई लेकिन हर बार कोरा आश्वाशन ही मिला। सभी ने आरोप लगाया की जनप्रतिनिधियों के चलते यह क्षेत्र पिछड़ा है, और समस्या बनी हुई है। लोगो ने कहा की काफी लंबे समय से यहाँ स्थाई पुल बनाने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन आजतक जनप्रतिनिधि इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिए।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।