मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

गोण्डा- एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तहत दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग इटियाथोक क्षेत्र के महाविद्यालय में संपन्न

शेयर करें:
गोण्डा- एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तहत दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग इटियाथोक क्षेत्र के नवीन चंद्र स्मारक महाविद्यालय में संपन्न हुआ। आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में आचार्य को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर साल, कलम और वर्कबुक देकर सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संच अध्यक्ष राजेश कुमार ओझा, संच प्रमुख राजेश कुमार, संचालक वीरेंद्र प्रसाद, आचार्य किशनलाल सहित समस्त आचार्य भाई व बहने उपस्थित रही। पूरी जानकारी देते हुए संच अध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने बताया एकल विद्यालय का उद्देश्य गांव और मोहल्ले में ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित है उन्हें मुफ्त शिक्षा प्रदान करना इस एकल विद्यालय फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।